दिल्ली में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प, फायरिंग में एक ज़ख्मी

नई दिल्ली। राजधानी केतीस हजारी कोर्ट परिसर में शनिवार को वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें गोली लगने से एक वकील जख्मी हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कोर्ट के पार्किंग एरिया में एक वकील और पुलिस की गाड़ी टकराने पर विवाद बढ़ा। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए फायरिंग की। गुस्साएवकीलों ने पुलिस की एक गाड़ी में आग लगाई। इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है।

  • बार एसोसिएशन के सदस्य जय बिस्वाल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पुलिस बैन ने पार्किंग एरिया में वकील की गाड़ी में टक्कर मार दी। जब उसने पुलिस का सामना किया तो 6 पुलिसकर्मियों ने उसे अंदर ले जाकर मारपीट की। लोगों ने यह घटना देखकर और पुलिस बुला ली।
  • इसके बाद एसएचओ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। हमने इस बारे में हाईकोर्ट को बताया है। 6 जजों की टीम इस बात की जांच करने पहुंची, लेकिन उन्हें भी अंदर नहीं जाने दिया गया। जब जज लौटने लगे तो पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की।

जख्मी वकील अस्पताल में भर्ती

तीस हजारी कोर्ट के वकील कदम खर्ब ने एक न्यूज चैनल से कहा कि पुलिस हमारी सुरक्षा में तैनात रहती है, लेकिन आज उन्होंने वकीलों पर सीधे गोलियां चलाईं। गोली लगने के बाद जख्मीवकील विजय वर्मा को सेंट स्टीफनहॉस्पिटलमें भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *