टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रैबार सम्मेलन टिहरी झील को विश्वस्तर पर नए साहसिक पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा। इससे पर्यटन के साथ ही पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और यूपी अपने 17 साल पुराने मुद्दे जल्द सुलझाएंगे।उन्होंने कहा कि पहड़ के लोग अपनी जड़ से जुड़ें। जननी और जन्मभूमि का कोई विकल्प नहीं होता है। उत्तराखंड सोलर पावर का हब बन सकता है।
उन्होंने सलाह दी कि रिटायर्ड अफसर अपने गांव में आकर बसें। गंगा और यमुना ने उत्तर भारत को सींचा है। उत्तराखंड की टिहरी झील विश्व स्तरीय साहसिक पर्यटन स्थल बन सकती है।
यही नहीं इससे लाखों लोगों को रोजगार भी मिल सकता है। राज्य में रोजगार की बहुत संभावनाएं हैं। इससे कृषि को भी बढ़ावा दिया जा सकता है । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और टिहरी से मेरा पुराना नाता रहा है। मैंने अपनी हाई स्कूल की परीक्षा टिहरी से ही दी थी।